विविध
*साजा तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे को मिला नवीन तहसील कार्यालय देवकर की जिम्मेदारी, नांदघाट तहसीलदार सुभाष कुमार शुक्ला बनेंगे साजा के नए तहसीलदार*
बेमेतरा:- जिले के तहसील साजा नांदघाट, बेमेतरा में वर्तमान पदस्थापना तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को नवीन पदस्थापना किया गया। वही वर्तमान में पदस्थापना तहसील साजा के विनोद कुमार बंजारे तहसीलदार थे। जिनको छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर के ज्ञापन क्रमांक/एफ 2-48/ सात 2/2014 रायपुर दिनांक 12 सितम्बर 2014 निर्देश के तहत पदस्थ तहसीलदार को अस्थाई रूप से आगामी आदेश नवीन पदस्थापना देवकर तहसील में अंकित कर पदस्थ किया गया। इसके साथ ही नांदघाट तहसीलदार सुभाष कुमार शुक्ला को साजा तहसील में नवीन पदस्थापना किया तथा नायब तहसीलदार बेमेतरा जयेश कवर को प्रभारी तहसीलदार नांदघाट तहसील में पदस्थ किया गया। वही तहसील नांदघाट का आहरण संवितरण का अधिकार, तहसीलदार नवागढ़ को तथा तहसील, देवकर का आहरण संवितरण का अधिकार तहसीलदार साजा को होगा।