विविध

*तीन वर्ष से पटवारी हल्के में पदस्थ पटवारियों को उनके नाम के साथ हल्के नंबर पर आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ*

 

बेमेतरा:- जिले के समस्त विकासखण्ड के तहसील बेमेतरा, साजा, थानखम्हारिया, देवकर बेरला, नवागढ़ कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले पटवारी लगातार पटवारी हल्के पर तीन वर्ष से अधिक समय तक पदस्थ होने वाले को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पदस्थ किया गया। लिहाजा छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 2-48/ सात 2/2014 नया रायपुर दिनांक 12 सितम्बर 2014 के तहत जिले की प्रशासनिक व्यवस्था एवं समन्वय को दृष्टिगत रखते हुए, 03 वर्ष से अधिक समय से एक ही पटवारी हल्के में पदस्थ नियमानुसार पटवारियों को उनके नाम के सम्मुख कलाम नं.-04 में दर्शित स्थान में आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button