विविध

*डॉ दीपक साहू व्याख्याता रसायन शास्त्र को सामाजिक गौरव सम्मान*

 

 

बेमेतरा/बेरला:- अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बेमेतरा के तत्वाधान में सामाजिक प्रतिभा एवं समाज गौरव सम्मान का आयोजन बेमेतरा नगर के टाऊन हॉल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, विशिष्ट अतिथि दीपेश साहू विधायक बेमेतरा, ईश्वर साहू विधायक साजा, डॉ नारायण साहू वैज्ञानिक, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू एवं गैंदाराम साहू रहें। विकासखण्ड बेरला के शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय कंडरका के रसायन शास्त्र के व्याख्याता डॉ. दीपक साहू को रसायन शास्त्र विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त करने एवं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका देने के लिये सामाजिक प्रतिभा एवं समाज सम्मान से सम्मानित किया गया। इन्होने अपनी पीएचडी उपाधि पं. रविवि रायपुर से रसायन शास्त्र विषय में प्राप्त की है। डॉ. दीपक साहू को समाज में योगदान के लिए परिक्षेत्रीय साहू गौरव सम्मान एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये अंर्तराष्ट्रीय कवि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button