विविध

*शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर आयोजित*

 

बेमेतरा:- शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 34 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। यह शिविर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना था। इसमें महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने पूरी प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रेमलता गौरे , ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है और युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया। यह रक्तदान शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ यशवंत ध्रुव की आदेशानुसार रखा गया। उक्त कार्यक्रम में एनएस एस प्रभारी युवराज पावले, रेड क्रॉस प्रभारी बी आर सिवारे,कॉलेज स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं और सभी सम्माननीयगण उपस्थित थे। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्र प्रकाश, भूपेंद्र कुर्रे, एमएलटी ब्लड बैंक, संजय तिवारी एमएलटी आईसीटीसी, धनु वर्मा एमएलटी, कुलेश्वरी साहू काउंसलर, विनेश्वर जायसवाल काउंसलर, वाहन चालक कृष्ण कुमार वर्मा का सहयोग रहा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button