*जशपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री के साथ शामिल हुए योगेश तिवारी*
बेमेतरा:- भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर भव्य पैदल यात्रा निकली गई। जिसमें हजारों आदिवासी शामिल हुए इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा नेता योगेश तिवारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर योगेश तिवारी ने जनजाति गौरव दिवस समारोह की बधाई देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा एक युवा स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासियों के नेता थे उन्होंने ब्रिटिश मिशनरियों व धर्मांतरण के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया। जल जंगल जमीन व आदिवासियों के लिए बहुत सारे काम किये। छत्तीसगढ़ महोत्सव में देशभर के अलग अलग राज्यों के 28 आदिवासी नृतक दल अपनी प्रस्तुति दी। कई दलों ने अपने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। एक मंच पर देश भर से आए नर्तक दलों ने आदिवासी लोक नृत्यों की छटा बिखेरा।