*नगर पंचायत देवकर में स्वच्छता सेवा कार्यक्रम का आयोजन*
*देवकर:-* भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा जारी निर्देशानुसार गत 17 सितंबर से आगामी 02 अक्टूबर तक समस्त निकाय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। प्राप्त निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 29 सितंबर 2024 को नगर पंचायत देवकर में सैनिटेशन संबंधी कार्य में कार्यरत सफाई मित्रो हेतु एकल खिड़की शिविर एवं समस्त सफाई कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट बस में सभी के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही शिविर के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, खाद्यान्न सुरक्षा आदि की जानकारी दी गई तथा उक्त योजनाओं के लाभ प्राप्ति के संबंध में समस्त सफाई कर्मचारियों द्वारा लाभ प्राप्त होने की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निकाय में कार्यरत सफाई कामगार, स्वच्छता दीदियों,तथा सफाई मित्रों को चिन्हांकित कर पूर्व से ही पंजीयन किया गया ताकि अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिकारी, समस्त कर्मचारी, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट के सभी स्टॉफ, निकाय के सफाई कामगार, स्वच्छता दीदियां, सफाई मित्र तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।