विविध
*विकास खंड स्तरीय राष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन*
बेरला:- राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका, गणित पर्यावरण प्रदर्शनी विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सेजेस बेरला में हुआ। जिनमें विकासखंड के 31 विद्यालय से 213 विद्यार्थी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें 36 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जेपी करमाकर, एबीईओ ऊईके, बीआरसीसी खोमलाल साहू, वरिष्ठ व्याख्याता विजेश अग्रवाल, शाला समिति के अध्यक्ष अमृत माहेश्वरी एवं सेजेस बेरला के स्टाफ तथा विकासखंड नोडल अधिकारी सुखनंदन साव एवं डॉ दीपक साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन पर अतिथियों द्वारा सभी जजों एवं चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।