*बेरला-बेमेतरा के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन, बेमेतरा ने एक गोल से मैच अपने नाम किया*
बेमेतरा/बेरला:- बेरला और बेमेतरा के बीच एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बेमेतरा ने एक गोल से यह मैच अपने नाम किया। बेरला में लगातार फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। बेमेतरा जिला में एकमात्र बेरला टीम में लगातार फुटबॉल मैच का आयोजन होता रहता है। 2019 से लगातार प्रदेश स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन यहां के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाता रहा है। इसमें नगर के प्रबुद्ध जनों का विशेष सहयोग रहा है उसी कड़ी में यह आयोजन किया गया। पिछले सप्ताह ही तेंदुआ नयापारा की टीम बेरला से फ्रेंडली मैच खेलने आई थी। जिसमें तेंदुआ की टीम ने तीन एक से वह मैच अपने नाम किया था। फुटबॉल मैच के आयोजन में बेरला एफसी के सभी खिलाड़ियों का विशेष सहयोग रहा। जिसमें सुरेश, निर्मलकर, जीवन यादव, प्रमोद बंजारे, संदीप वारे, संजीव साहू, देवेंद्र परगनिया, रविंद्र राजपूत, गुलाब सिन्हा, विजय साव, जतिन, गुलाब देवांगन, त्रिलोकी, टिकेंद्र, हिमांशु देवांगन, राकेश देवांगन, कुंदन साहू, डील्लू साहू, विश्वनाथ साहू, विक्कू, देवेश, अनूप देवांगन, योगेन्द्र साहू, नवजोत ध्रूव, बेमेतरा एफसी से कृष्णा, भागवत, खिलेश, भगत, पिंगल सर, कुंदन आदि शामिल रहे।