विविध

*बेमेतरा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे 2 आरोपियों के विरुद्ध की कार्यवाही*

बेमेतरा:- बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 01 जुलाई 2023 को थाना चंदनू एवं नवागढ़ में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो के विरूद्ध 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी 1.चमन निषाद उम्र 52 साल साकिन कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा। 2.परमेश्वर साहू उम्र 45 साल साकिन सुकुलपारा थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button