विविध

*■नगरीय निकाय में वेतन व अन्य लम्बित समस्याओं को लेकर प्रदेश संघ के आह्वान पर एकदिवसीय हड़ताल पर रहेंगे देवकर के अधिकारी-कर्मचारी■*

 

*बेमेतरा/देवकर:-* छत्तीसगढ़ नवायुक्त अधिकारी/कर्मचारी संघ के दिशानिर्देश पर आज 12 अगस्त को विभिन्न समस्याओं को ध्यानाकर्षक कराने नगर पंचायत देवकर के नवायुक्त कर्मचारी/अधिकारी सामुहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे। जिसकी अग्रिम सूचना को लेकर देवकर संघ के द्वारा बकायदा नगर पंचायत के सीएमओ- मनीष कुमार को एकदिवसीय अवकाश के लिए आवेदन सौपा गया। बताया जा रहा है कि सभी नवायुक्त कर्मचारी/अधिकारी अपनी समस्याओं के समाधान की मांग के लिए राजधानी रायपुर स्थित अटल नगर नया रायपुर में आयोजित विशाल धरणा प्रदर्शन में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि नगरीय निकाय में पदस्थ कर्मियों को वेतन व अन्य सम्बंधित समस्या सालभर बना रहता है जिसके शासन-प्रशासन द्वारा संघ के निरंतर मांग के भी ध्यान नही दिया जाता। फलस्वरूप संघ के आह्वान पर आज नगरीय निकाय के समस्त सेवाकर्मी एकदिवसीय अवकाश लेकर प्रशासनिक व आधिकारिक कार्य बंद कर आंदोलन की ओर कूच करेंगे। जिसके लिए नगर पंचायत देवकर से इंजीनियर-विश्वनाथ ठाकुर, गाजड़गर प्रमोद कुमार सोनी, राजकुमार रात्रे, आबिद मोहम्मद कुरैशी, मूलचंद कोसरे, सोहन कुमार साहू सहित इत्यादि कर्मचारी-अधिकारी अपना कार्य एक दिन बन्द कर हड़ताल पर रहेंगे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button