विविध

*मोहला ज़िला के नवीन गोटाटोला थाने के इंस्पेक्टर सन्दीप टोप्पो की सूझबूझ से टला बड़ा विद्युत हादसा, पुलिसकर्मियों की सजगता से 11वर्षीय बच्ची की बिजली करेन्ट से बची जान*

 

रिपोर्टर:-✍मुदस्सर मोहम्मद

मोहला/मानपुर/अम्बागढ़ चौकी:-* ज़िला के नवीन थाना प्रभारी गोटा-निरीक्षक संदीप टोप्पो टोला हमराह बल एएसआई-रुपेंद्र दूबे, आरक्षक- ललित कुरे, अर्जुन वर्मा के साथ ग्राम पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे कि ग्राम गोटा टोला के वार्ड no 10 के पास पहुंचे ही थे कि गिरीश पातर की बेटी मानवी पातर उम्र 11 वर्ष अपने घर के छत पर खेलते खेलते बिजली के तार को छू दिया गया, जिससे वह मुख्य लाइन के तार में चिपक कर बेहोश हो गयी l जिसके कारण परिजन व आस पास के लोग घबरा कर चिल्लाने लगे जिसकी आवाज सुनकर थाना प्रभारी गोटाटोला निरीक्षक संदीप टोप्पो थाना स्टाफ के साथ मौके पर तत्काल पहुच कर बिजली को बंद करवा कर घायल बच्ची को थाना प्रभारी द्वारा अपने साथ तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर बच्ची का उपचार कराया गया । इस प्रकार थाना गोटाटोला पुलिस की तत्परता, सजगता, सूझबूझ से नन्ही बच्ची की जान बचाई गई।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button