विविध
*अयोध्या से आए अक्षत कलश का श्री रामलला उत्सव समिति सहसपुर द्वारा भव्य स्वागत किया गया*
देवकर:-श्री रामलला मंदिर अयोध्या से आया पूजित श्री अक्षत कलश को श्री राम दरबार देवकर से श्री रामलला उत्सव समिति सहसपुर के द्वारा ग्राम सहसपुर ले जाया गया, जहां पूजा पाठ करके पूरे गांव में राम नाम का जाप करते हुए गाजा बाजा के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया फिर श्री राम मंदिर सहसपुर मे कलश को स्थापित किया गया। जिसमे समस्त ग्रामवासियों ने शामिल होकर अपना सहयोग प्रदन किया ।