विविध

*●सोनेसरार में केबल चोरी के मामले में 24 घण्टे के अन्दर अज्ञात चोरों का पर्दाफाश, धमधा पुलिस की सफल कार्यवाही●*

 

रिपोर्टर-✍मुदस्सर मोहम्मद

*■दुर्ग/धमधा:-* पुलिस थाना धमधा इलाके के सोनेसरार गाँव क्षेत्र में हो रहे केबल चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। स्थानीय पार्थी की शिकायत पर जांच में लगी पुलिस ने एफआईआर होने के मात्र 24 घण्टे के अंदर अज्ञात आरोपियों की खोजबीन कर गिरफ्तारी कर ली गयी है।

 

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना में विगत 28 जुलाई को स्थानीय सोनेसरार निवासी प्रार्थी दिलीप पटेल ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके यहां बहेरा खार स्थित खेत में ट्यूबवेल से लेकर मोटर पम्प तक लगा 10 मीटर का तीन फेस का तार गायब पाया गया।जिसकी बाजार मूल्य 900 रुपया आंका गया है, जिसे अज्ञात चोर के द्वारा काटकर ले गया है इस सम्बंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर गाँव मे छानबीन की तो वही के निवासी जगजीवन वर्मा के खेत से भी लेबल तार चोरी की सूचना मिली।जिस पर पुलिस ने एसपी जितेन्द्र शुक्ला व अन्य उच्च अफसरों के दिशानिर्देश एवं धमधा एसडीओपी- संजय पुढीर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी- पीडी चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन विवेचना शुरू की तो गवाहों के माध्यम से पता चला कि बीते 27 जुलाई की रात को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बड़े जंगल के पास तार से ताँबा निकालने आग जलाया गया था, जिसे संदिग्ध मानकर ग्रामीणों ने पथरिया की ओर खदेड़ा। वही जब पुलिस ने इन संदिग्ध लोगों में से एक सोनू साहू से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपियों की पूरी एक गैंग मिलकर इस वारदात को अंजाम दे रहे थे, जिसमे आरोपी सोनू साहू ने योजना बनाकर सहयोगी शुभम निर्मल, यशवंत यादव, चेतन ठाकुर के साथ मिलकर केबल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी सोनू साहू की गिरफ्तारी कर विधिवत न्याययिक रिमांड में भेज दिया गया। वही घटना में शामिल तीन अन्य आरोपी फरार हो गए है जिसकी तलाशी की जा रही है। इस दौरान कार्यवाही में धमधा थाना प्रभारी निरीक्षक-पीडी चन्द्रा, एसआई-श्रीराम पेन्ड्रो, एएसआई- तानसिंह सोनवानी, आरक्षक- दिनेश डहरिया विनीत साहू, प्रशांत साहू की विशेष भूमिका रही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button