*देवकर में योगाभ्यास कराकर नगर पंचायत में मनाया गया योग दिवस*
*देवकर:-* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री एवं भारसाधक मंत्री नगरीय प्रशासन विभाग की अध्यक्षता में ” हार्टफुलनेस” कार्यक्रम के माध्यम से समस्त नगरीय निकायों को “स्वच्छ मन के साथ-साथ स्वच्छ नगर” को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पंचायत देवकर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में ब्रम्हकुमारिज के योग प्रशिक्षकों के द्वारा योग के महत्व को बताते हुए योगाभ्यास कराया गया। जिसमे निकाय के मुख्यनगरपालिका अधिकारी- मनीष कुमार, उपाध्यक्ष- अजय अग्रवाल, उपभियंता- बिसनाथ ठाकुर,लेखापाल-गजाधर यादव, आबिद मोहम्मद कुरैशी, राजकुमार रात्रे, मूलचंद कोशरे, प्रदीप कुमार सोनी, सोहन साहू, उमेंद्र ध्रुव, स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो, एवं अन्य सभी कर्मचारीगण, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, एवं नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।