विविध

*साल भर पहले बने नहीं हुए सड़क की खुली पोल, गुणवत्ताहीन मटेरिया की सच्चाई आयी सामने*

 

बेरला:- जनपद पंचायत व ब्लॉक बेरला क्षेत्र के ग्राम मनियारी से बोतका पहुंच मार्ग मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण सड़क साल भर बने नही हुए कि स्थिति खराब होने को चले। अभी से यह हाल देखने को मिल रहा है कि आगे कैसे होंगे यह अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में सड़क खराब होने के कारण लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि ग्राम मनियारी से बोतका जाने के लिए 90 अंश की मोड़ है जहां पर संकेत सूचक बोर्ड तक नही लगाया गया है। वही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के इंजीनियर व जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही भी सामने आया है। जिनका खामयाजा राहगीरों को झेलना पड़ सकता है। वही ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरिया व गुणवत्ताहीन निर्माण करने के कारण सड़क की ऐसे स्थिति देखने को मिल रहा है। ठेकेदार व अधिकारी निर्माण करने के बाद सड़क की स्थिति को जांच व मरम्मत की बात बहुत दूर है देखने तक नहीं आये है। लाखों रुपये के मरम्मत के नाम पर वाहवाही लूटेंगे। यह मार्ग पर प्रतिदिन आवाजाही लगा रहता है। बता दें कि यह मार्ग ग्रामीण अंचल से होकर दुर्ग व बेमेतरा राजकीय मार्ग को जोड़ता है। जिनका प्राथमिक सड़क की होती है। जहां से ग्रामीण अपने सफर तय करते है। वही सड़क निर्माण की गुणवत्ता की बात कहीं जाय तो घटिया स्तर की मटेरियल एबीएन अनियमितता के साथ बनाई गई। जिसके फलस्वरूप सड़क आज उखड़ने व जर्जर होने लगे है। वहीं विभागीय अफसर एवं ठेकेदार इस भारी भरकम लागत से बने सड़क निर्माण के लापरवाही को दबाने रोल पालिस जैसे लीपापोती व हल्के फुल्के मरम्मत करा दिए है। जिनके चलते सड़क की डामरीकरण साल भर बने नही हुए और उखने लगे है। सड़क की ऐसी स्थिति को देख ग्रामीण नाराजगी व आक्रोशित नजर आए।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button