विविध

*■भोजेपारा में तटबन्ध के कार्य को लेकर ग्रामीणों की शिकायत, निरीक्षण को पहुंचे अफसर ने ठेकेदार को लगाई कड़ी फटकार■*

 

*बेमेतरा:-* जलसंसाधन संभाग बेमेतरा अंतर्गत साजा सब डिवीजन क्षेत्र के भोजेपारा (मोहगांव) में तटबन्ध निर्माण कार्य पर बड़े पैमाने पर मनमानी व लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के एसडीओ उमाकांत सुखदेवे के सामने निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली व कार्यशैली की शिकायत की। जिस पर अधिकारी ने मौके पर ही निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा किये गए शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए सम्बन्धित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए काम ठीक से नही करने पर निर्माण रुकवाने की बात कही। वही ग्रामजनों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा गाँव मे तटबन्ध (पिचिंग)के कार्य में काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गाँव मे ग्रामजनों ने निर्माण एजेंसी व ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही किया जाए एवं तटबन्ध के गुणवत्ताहीन निर्माण को पुनः तोड़कर फिर से कराए जाने की गुहार लगाई है ताकि गाँव में कार्य के प्रति आक्रोश व असन्तोष व्याप्त न हो।

 

दरअसल ज़िला के साजा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव के सहायक ग्राम भोजेपारा में रायपुर की विनायक कंस्ट्रक्शन निर्माण एजेंसी द्वारा 127.26 लाख(01 करोड़ 26 लाख) की लागत से सुरही नदी पर तटबन्ध(पिचिंग) का किया जा रहा है।जिसमे से आधा कार्य को सालभर पूर्व में किया जा चुका है वही शेष कार्य को फिलहाल शुरू किया गया है।इसी दरम्यान ग्रामीणों ने पाया कि पूर्व की तरह सुरही नदी के ही अमानक रेत व गन्दे पानी का निर्माण की आड़ में उपयोग किया जा रहा है, साथ ही बिना लोहे की छड़ (सरिया) के ही वॉल्व निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है एवं इस दौरान विद्युत खम्भे से डायरेक्टर बिजली तथाकथित चोरी भी निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। जिस पर गाँव के सजग ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सम्बन्धित विभाग के अफसर को शिकायत की। जिसमें निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारी ने उक्त जानकारी को स्पष्टतः देखने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही की बात कही। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गाँव की इस महत्वकांक्षी कार्य को ठेकेदार द्वारा पैसे बचाने के एवज में मनमानी व लापरवाही किया गया है जिसके कारण पूर्व में निर्मित तटबन्ध कार्य मे काफी दरारे स्पष्टतः दिखाई देने लगी है। क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व मोहगांव शक्ति केंद्र संयोजक गुलमीर खान ने बताया कि इस निर्माण कार्य मे काफी विषमताएं है, ग्रामीणों की मौजूदगी में सम्बंधित अफसर को ठेकेदार की निर्माणशैली से अवगत करा दिया गया है। इस सम्बंध में फिर भी ग्रामीणों की शिकायत मिली तो जल्द ही विधायक ईश्वर साहू व भाजपा के बड़े नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को लेकर इस घटिया निर्माण कार्य के विरुद्ध जांच कर नीतिगत कार्यवाही के लिए प्रशासन से मांग की जाएगी।वही भोजेपारा के ग्रामीण काशीराम साहू ने बताया कि कार्य मे काफी विलंब हो गया है वही इसके बावजूद लगातार जिम्मेदार द्वारा कछुवे की चाल से निर्माण किये जाने की बात कह रहा है, जो अनैतिक है। जबकि जगतु पाड़े ने कहा कि इसके पूर्व भी कार्य मे काफी हेराफेरी हुई है किंतु कोई कार्यवाही नही होने से ग्रामीण हताश है। वही भारत निषाद, हीरालाल सिन्हा सहित दर्जनों ग्रामजनों ने इस गुणवत्ताहीन कार्य पर नाराजगी जताते हुए कार्य को पुनः कराने एवं ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button