अपराध/गुनाहबेमेतरा
*भ्रमितजन अंकों का मायाजाल दांवबाजी खेल सटोरियो के सम्बद्ध थाना बेरला एवं नवागढ पुलिस ने 03 आरोपियों पर किया कार्यवाही*
बेमेतरा:- जिला बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को थाना बेरला एवं नवागढ में सट्टा का 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियो के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जिसमें सट्टा–पट्टी, पेन सहित नगदी रकम 6,620/- रूपये जप्त किया गया हैं। आरोपी:– 1. ईश्वरी लाल साहू पिता केजू राम साहू उम्र 53 साल साकिन बहेरा थाना बेरला जिला बेमेतरा। 2. हरीश साहू पिता पुरन साहू उम्र 19 साल साकिन बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा। 3. मनोज दिवाकर पिता चंद्रिका दिवाकर उम्र 32 साल साकिन मानपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा।