विविध

*■शासन की योजना अनुरूप साल्हेपुर में न्योता भोजन कार्यक्रम,बच्चो को खिलाई गयी खीर-पूड़ी■*

 

*■देवकर:-* छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत देवकर निकटस्थ एवं बेरला विकासखण्ड व खिसोरा संकुल अंतर्गत ग्राम साल्हेपुर के शाला शासकीय प्राथमिक शाला में देवकर के विनय देवांगन द्वारा शाला के समस्त बच्चे, स्टॉप, गांव से कुछ विशेष अतिथि को न्यौता भोजन के रूप में खीर पुड़ी की व्यवस्था की गई। साथ में सभी लोग बैठकर भोजन किए गए इस प्रकार न्यौता भोजन कार्यक्रम, योजना के बारे में जानकर समस्त ग्राम वासी भी उत्साहित है। बच्चे लोग अब और अधिक संख्या में शाला आने लगे हैं।इस न्यौता में स्कूल की प्रधान पाठिका-बालिका पटेल, डागेंद्र निषाद, प्रदीप कुमार, शिक्षक-संगीता गायकवाड़,(मितानिन) रत्ना, कुन्ती बाई, दुलारी बाई, विनय देवागन शामिल थे!

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button