विविध

*सहसपुर मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के द्वारा जन्म दिवस के अवसर पर समस्त छात्र – छात्रों को न्योता भोजन कराया* 

देवकर,सहसपुर:- शासकीय पूर्व माध्यमिक एवम प्राथमिक स्कूल सहसपुर मे न्योता भोजन का आयोजन किया गया। प्रधान पाठक सुरेश सिंह राजपूत द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर समस्त छात्रों को हलवा पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी,आचार,पापड़ दिया गया।संकुल समन्वयक एम डी साहू ने कहा कि न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास,भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा समुदाय के भागीदारी के जरिए और ज्यादा पोषक बनाने की पहल हैं।कोई भी व्यक्ति, समुदाय के लोग शादी विवाह, जन्मदिन या किसी खास अवसर पर स्वेच्छा से सरकारी स्कूल मे भोज का आयोजन कर सकता है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच एवम सरपंच प्रतिनिधि उपेन्द्र हंसा, पूर्व सरपंच कमलेश साहू, पदूमलाल, हलधर, राजनारायण, शाला समिति के अध्यक्ष एवम सदस्यगण, शिक्षक शैलेंद्र साहू, किशोर नेताम, सूर्यकांत पाटिल, श्री मति नीतू देवांगन, राकेश कुमार साहू उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button