छत्तीसगढ़ में इस दिन नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेंगी मांस की दुकानें, जानें क्या है वजह
रायपुर – आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है, जिसे लेकर भगवान श्री राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ में भी उत्साह और उमंग बरकरार है. 22 जनवरी को एक बार फिर से दीपावली का नजारा छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा. घरों में दीपावली की तरह दीप भी जलाए जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने किया ये एलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ी घोषणा की है, जिसके अनुसार इस प्रदेश में 22 जनवरी को शुष्क दिवस रहेगा. श्री रामलला के भोग के लिए उनके ननिहाल यानि छत्तीसगढ़ से सब्जी उत्पादक किसानों की ओर से सब्जियों की खेप अयोध्या भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को राईस मिलर्स के सहयोग से श्री रामलला के भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा जा चुका है.शुष्क दिवस में क्या होगा ?
अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया गया है. सरकार ने इस दिवस पर प्रदेश के सभी जिलों की देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, एफ.एल.3 बार, एफ.एल.4 ’क’ एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही घोषित दिवस में सभी तरह की मदिरा बिक्री पर भी रोक लगाने और ना मानने पर कार्यवाही के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. ये सुनिश्चित करने का निर्देश प्रदेश के अधिकारियों को दिया गया है. इस दिन प्रदेश में मांस दुकानें भी बंद रहेंगी