देश दुनिया

जयपुर से अयोध्या आई भगवान श्री राम की मूर्ति, दुल्हन की तरह सज रहा शहर

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी खबर है. भगवान श्री राम की 51 इंच की मूर्ति जयपुर से अयोध्या आ गई है. इसके बाद अब 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सजावट के साथ-साथ यहां सुरक्षा के भी जबरदस्त इंतजाम किए जा रहे हैं. अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाकर पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में गजब का उत्साह है. प्रयागराज में तो लोग इतने जोश में हैं कि भगवान का रूप धारण करके घर-घर जाकर लोगों को अयोध्या आने का न्यौता दे रहे हैं. लोगों ने भगवान श्री राम, मां सीता, भैया लक्ष्मण और भगवान हनुमान का रूप धारण कर रखा है.गौरतलब है कि भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी तादाद में वीवीआईपी आएंगे. इसे देखते हुए सरकार ने अयोध्या के होटलों व गेस्ट हाउसों में एडवांस बुकिंग और बुकिंग पहले ही बंद करा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाया हुआ है. उनके आदेश के बाद सरकारी अमला जबरदस्त एक्शन में है. जिले अधिकारियों ने छोटे से बड़े गेस्ट हाउस तक की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीमें हर जगह नजर रख रही हैं. पुलिस हर जगह वेरिफिकेशन की जानकारी ले रही हैलाखों लोग आएंगे अयोध्या
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किस होटल में कितने कमरे हैं. क्या उसमें गेस्ट हैं. कितने कमरे खाली हैं. कितने मेल, कितने फीमेल और बच्चे हैं? कोई विदेशी तो नहीं ठहरा? अगर ठहरा है तो वो किस देश का है. होटल और गेस्ट हाउस ये जानकारी जिला प्रशासन को रोज देंगे. उन्हें रोज ईमेल करने को कहा गया है. अनुमान है कि 22 जनवरी के बाद से अयोध्या में हर दिन दो लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगेजबकि, विशेष तिथियों पर ये संख्या उससे अधिक जा सकती है. इतनी बड़ी संख्या में अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए होटलों, होम स्टे और गेस्ट हाउस की मांग जबरदस्त बढ़ी है. अब तक अयोध्या में 5000 से ज्यादा घरों को होटलों में परिवर्तित कर दिया गया है. सैकड़ों की तादाद में पर्यटन विभाग को होम स्टे बनाने के आवेदन मिल चुके हैं.

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button