विविध

*बेमेतरा में कल होगा छंद के छ स्थापना दिवस का आयोजन*

 

 

*बेमेतरा* :- वर्तमान साहित्य जगत में अरुण कुमार निगम द्वारा स्थापित “छन्द के छ” का स्थापना दिवस के अवसर पर पुस्तक विमोचन, सम्मान और राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन कल 14 मई को समाधान महाविद्यालय बेमेतरा में रखा गया है जो कि प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता बेमेतरा जिला वरिष्ठ साहित्यकार मोहित राम वर्मा के द्वारा की जाएगी साथ ही अतिथि के रूप में समाधान महाविद्यालय, बेमेतरा संचालक डॉ. अवधेश पटेल की भी उपस्थिति रहेगी ।

इस दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिले के समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, कल्याण महाविद्यालय भिलाई हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर शर्मा,

शिक्षादूत प्रकाशन राजधानी रायपुर के प्रकाशक

सत्यप्रकाश सिंह मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दीप प्रज्ज्वलन, अतिथियों का स्वागत, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम भी होगा जिसमें

चोवाराम वर्मा ‘बादल’ द्वारा रचित श्री सीताराम चरित (महाकाव्य), हमर स्वामी आत्मानंद (चम्पूकाव्य), माटी के चुकिया (बालगीत), मनीराम साहू ‘मितान’ द्वारा रचित गजामूँग के गीत, बोधन राम निषादराज द्वारा रचित ‘विनायक’ हरिगीतिका छन्द संग्रह, विजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा रचित मनहरण धनाक्षरी, कन्हैया साहू द्वारा रचित ‘अमित’ करता कौन कमाल हिन्दी किताब का विमोचन भी किया जाएगा ।

जिसके बाद वक्ताओं का वक्तव्य विचार, कृतिकार उदबोधन किया जाएगा ।

जबकि दूसरे सत्र के अंतर्गत

छत्तीसगढ़ी छन्द रत्न सम्मान 2023 प्रदान किया जाएगा । जिसके पश्चात् अतिथियों द्वारा उदबोधन प्रस्तुत किया जाएगा । समस्त कार्यक्रम के दौरान छंद के छ के संस्थापक अरुण कुमार निगम, कार्यक्रम संयोजक ईश्वर साहू ‘आरुग’ के साथ ही बेमेतरा जिला इकाई के समस्त छंदकार इस कार्यक्रम में होंगे शामिल ।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button