सीएम मोहन ने पहले ही दिन लिए 3 बड़े फैसले, लाउड स्पीकर, खुले में मांस बेचने और अपराधियों पर सख्ती
भोपाल. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को शपथ लेते ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक में तीन बड़े फैसले लिए. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह ही उन्होंने मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों पर तय मानकों पर लाउडस्पीकर बजाने, खुले में मांस व अंडे बेचने पर बैन और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आदेश दिए.
कैबिनेट बैठक के बाद गृह विभाग ने लाउड स्पीकर/डीजे के इस्तेमाल को लेकर एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक किसी भी धार्मिक स्थल या अन्य स्थानों पर तय मापदंड के अनुसार ही लाउड स्पीकर/डीजे का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसी तरह, आदतन अपराधियों पर सख्ती होगी. अगर ऐसे अपराधी जमानत पर बाहर आएंगे तो उनकी जमानत निरस्त की जाएगी. खुले में मांस या अंडे की दुकान लगाने पर सख्ती होगी. तय नियमों यानी कि लाइसेंस लेकर ही व्यवसाय किया जा सकेगा.हर जिले में खुलेंगे प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज
कैबिनेट ने हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. यह स्कीम चुनाव से पहले ही बन गई थी. तब सीएम मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री थे. उस वक्त लाड़ली बहना योजना की वजह से इसे रोक दिया गया था. अब नई शिक्षा नीति के तहत प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में सभी प्रकार के कोर्स की पढ़ाई हो सकेगी. यही नहीं, स्टूडेंट्स की डिग्री और मार्कशीट के लिए डिजी लॉकर की व्यवस्था की जाएगी. दस्तावेज का एक सुरक्षित डेटा बनेगा. सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी इसे चेक कर सकेंगी. सभी 52 निजी और 16 सरकारी यूनिवर्सिटी में ये लागू होगा. एक अन्य प्रस्ताव में तेंदूपत्ता बोनस प्रति बोरा 3 हजार रुपए से 4 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है.
पूजा-पाठ कर संभाला सीएम पद का कार्यभार
बुधवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय पहुंचे और कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले, उन्होंने मुख्यमंत्री कक्ष में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे. साथ ही मुख्य सचिव वीरा राणा भी मौजूद रहीं