विविध

*ग्राम सिलघट में होगा ‘छंद के छ’ परिवार का दीवाली मिलन समारोह*

 

बेरला / भिंभौरी :- साहित्य जगत में प्रदेश की सुप्रसिद्ध संस्था ‘छंद के छ’ परिवार का दीवाली मिलन, सम्मान समारोह एवं छंद मयी कवि सम्मेलन का आयोजन 10 दिसम्बर रविवार को ग्राम सिलघट में रखा गया है,जो कि प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा छंद के छ के इस कार्यक्रम में दो साहित्यिक कृतियों का विमोचन भी होना है जिसमें वरिष्ठ छंदकार मनीराम साहू ‘मितान’ द्वारा रचित छतीसगढ़ के मंगल पाण्डे वीर हनुमान सिंह एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार चोवा राम वर्मा ‘बादल’ की साहित्यिक कृति तीजा पोरा के तिहार का विमोचन किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम का संयोजन विजेंद्र वर्मा द्वारा किया गया है जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के उन्नत कृषक एवं समाजसेवी दुर्गा प्रसाद टिकरिहा के द्वारा किया जाएगा । छंद के छ के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग पूर्व सचिव बलदाऊ राम साहू , आकाशवाणी रायपुर कार्यक्रम अधिशाषी पंकज मेश्राम, आकाशवाणी रायपुर सम्पादक बिरभान साहू, एवं छंद के छ के संस्थापक अरुण कुमार निगम जी मंच पर मौजूद रहेंगे । उक्त कार्यक्रम में सुग्घर साहित्य समिति बेरला बेमेतरा के साहित्यकारों की भी उपस्थिति रहेगी उक्त जानकारी सुग्घर साहित्य समिति अध्यक्ष नारायण प्रसाद वर्मा चंदन के द्वारा दी गयी ।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button