*कठिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
बेमेतरा: – बेरला तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कठिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली निकालकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने संबंधी जागरूकता का संदेश दिया। रैली के दौरान बेरला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत सभा का आयोजन किया गया जिसमें दीदी भैय्या सम्मेलन आयोजित किया गया एवं जिसमें नये मतदाताओं के द्वारा मतदान के अनुपात को बढ़ाने की अपील की गई। स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य गीत के द्वारा मतदान करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नव वधु मतदाता सम्मान, युवा मतदाताओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार मोरध्वज साहू, विकेश यादव आशीष एक्का एवं ओ पी टंडन, रामखेलावन साहू, विनीता खलखो,रोहनी साहू, सरपंच माहेश्वरी साहू, सामाजिक कार्यकर्ता सरस तिवारी, जीवन साहू उपस्थित थे।