*■बीजा में विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए भीम रेजीमेंट की ब्लॉक इकाई की बैठक, कार्यक्रम में 40 लोगों ने ली सदस्यता■*
*बेमेतरा:-* भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ब्लॉक इकाई साजा के द्वारा कल 16 जुलाई को धमधा-साजा विधानसभा के ग्राम बीजा (देवरबीजा) में बैठक रखा गया था। जिसमे संगठन विस्तार, साजा विधानसभा में आगामी कार्यक्रम की तैयारी के विषय में चर्चा हुई एवं 40 लोगो ने भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ में सदस्यता लिया।इस बैठक उपाथित में बेमेतरा जिला प्रभारी रेखराम सोनवानी,जिला अध्यक्ष अविनाश घृतलहरे,जिला कार्य.अध्यक्ष हेमंत बंजारे,जिला मिडिया प्रभारी,राहुल डेहरे,बेमेतरा जिला अध्यक्ष महिला विंग पूजा सोनवानी कि उपस्थित में बैठक हुआ संपन्न,बैठक में उपस्थित ग्रामीण भूपेश बारले,ललित बंजारे,गंगादास भारती,चेतन बंजारे,निलेश बारले,शानू बंजारे,राजूलाल कुर्रे,ताराचंद भारती,हेमलाल बंजारे,विजय बंजारे,लोकेश सोनवानी,लक्ष्मण सोनवानी, भगत बघेल,भुवन बंजारे,ओमप्रकाश यादव,रवि घृतलहरे,राहुल भारती, कृष्णा कुर्रे,धर्मराज बंजारे,बुदेश्वर कुर्रे, कलेश्वर कुर्रे,खेलूराम सोनवानी,उपस्थित महिला शीला बंजारे,विमला बंजारे,मनीषा बंजारे,आरती बंजारे,सत्यभामा बंजारे,रूखमणी बंजारे, दुकलहीन बंजारे,सोनम कुर्रे, कमीन भारती एवं सभी भीम रेजिमेंट के साथियों कि उपस्थित रहा।