विविध

*■अम्बागढ़ चौकी के खुर्सीटिकूल में आयोजित चलित थाने में निरीक्षण को पहुंची एसपी रत्ना सिंह, ग्रामीणों से रूबरू होकर उनके समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश■*

 

रिपोर्टर:- मुदस्सर मोहम्मद

*■मोहला:-* पुलिस अधीक्षिका रत्ना सिंह(IPS) के द्वारा विगत 26 फरवरी को जिला के पुलिस थाना अम्बागढ़ चौकी के ग्राम खुर्सीटीकूल में सुग्घर जन सुरक्षित मोहला सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत आयोजित चलित थाना का औचक निरीक्षण की गई। आयोजित चलित थाना स्थल पर पुलिस अधीक्षक- रत्ना सिंह(भा. पु. से ) व पुलिस अनुविभागिय अधिकारी अंबागढ़ चौकी- अर्जुन कुमार कुर्रे व थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक- बृजेश सिन्हा के साथ जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनके समस्याओं को सुने और उनका निराकरण का आश्वासन दिए तथा वहां उपस्थित सभी को वर्तमान में हो रहे सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, केवाईसी सलेक्शन, लाटरी लगने, लकी ड्रा विजेता नॉमिनेशन, फेसबुक इस्टाग्राम ट्विटर मे अंजान फ्रेंड रिक्वेस्ट, चैट से बचने, तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर साइकल में तीन सवारी सफर न करें, हेलमेट पहन कर मोटर साइकल चलाने और यातायात नियमो का पालन करने, फेरी वाले, कंबल व अन्य सामग्री बेचने वाले, सोना चांदी गहनो की सफाई के नाम पर धोखाधडी करने वाले अंजान लोगों के गांव में आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने , घरेलु हिंसा, महिला संबधी अपराध, टोनही प्रताडना, पोस्को एक्ट, प्रसूती आधार कार्ड लिंक, केवाईसी लिंक, ओएलएक्स, चिटफंड, वाट्सअप, फेसबुक व इस्टाग्राम में अश्लील विडियो व फोटो, जाति धर्म के प्रति लोगो के भावना को ठेस न पहुचे इस प्रकार की मैसेज भेजेने लाईक करने से बचने, बच्चो को विद्यालय भेजने , अनावश्क रोड में चक्का जाम नही करने, नशा नही करने और मानव जीवन में शिक्षा के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। गांव में किसी प्रकार की अपराध घटित होने पर तुरंत थाना में सूचना देने की समझाइश दी गई। तथा कांस्टेबल भर्ती के बारे में बताकर अधिक से अधिक लोगों को फॉर्म भरने तथा नजदीक के थाना में आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ लेने कहा गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं को अपने परिवार के युवा एवँ बच्चों को नशा से दूर रखने तथा परिवार लोगों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने लगातार निर्देशित करते रहने का समझाइस दी गई, साथ ही महिलाओं को समझाइश दी गई।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button