नगरपालिका की बहुत बड़ी लापरवाही आई सामने, नेता प्रतिपक्ष ने जताया विरोध
*नगरपालिका की बहुत बड़ी लापरवाही आई सामने, नेता प्रतिपक्ष ने जताया विरोध.*
बता दे कवर्धा के हृदय स्थल अंबेडकर पार्क का
बाउन्ड्री वाल का रिपेयरिंग कार्य प्रारम्भ कराया गया था, जिसे ठेकेदार के द्वारा अधूरा बना कर निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया जिसके कारण आज वह बाउंड्रीवाल धराशायी हो गया । और वहाँ पर उपस्थित नास्ता कर रहें कुछ बहनो सहित वहाँ रखी उनके स्कूटी पर बाउंड्रीवाल जा गिरी जिससे उनके पैरों को चोटें आई साथ ही वाहन भी डैमेज हो गया । यह दुर्घटना केवल नगरपालिका और ठेकेदार के लापरवाही का नतीजा हैं । यह जानते हुए की कार्य प्रगति पर है, वहां पर किसी भी प्रकार का नोटिस बोर्ड भी नही लगाया गया, जिसके चलते लोग सावधान नही हो पाए और यह दुर्घटना हो गयी । बता दे कि उक्त दुकानों के लिए चौपाटी की घोषणा की गई थीं, जिसे आज पर्यंत तक शिफ्ट नही किया हैं , जिस हेतु वहाँ अभी भे ठेला लगता है, सुबह से शाम रात तक वहाँ पर चहल पहल होते रहती हैं, जहां कई लोगो का जाना रहता है, जिससे यह दुर्घटना की बढ़ने की संभावना बढ़ते जा रही हैं ।
नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय ने इसका पुरजोर विरोध किया, एवं नगरपालिका के द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए नगर पालिका पर विभिन्न जगह पर चल रहे, निर्माण कार्य को गुणवत्ताहीन बताया , व इसमे सुधार किए जाने की अपील की, साथ ही चोटिल बहनों का इलाज कराया जाए एवं वाहन की क्षति पूर्ति कराई जाए और साथ ही ठेकेदार पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ,यह मांग किया गया ।