कबीरधाम विशेष
जिला नामदेव समाज कबीरधाम की मीटिंग 05 नवंबर 23 को कवर्धा में
कबीरधाम नामदेव समाज के सचिव श्री कैलाश नामदेव ने मीडिया को बताया कि जिले के समस्त नामदेव बंधुवो की आवश्यक मीटिंग/आमसभा रखी गई है।
जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव एव जिला संरक्षक के सहमति निर्देश पर दिनांक 05 नवंबर 2023 दिन रविवार के दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच मीटिंग श्री अशोक नामदेव के निवास आनंद विहार कालोनी कवर्धा में रखी गई है। जिसमे आवश्यक कार्यवाही हेतु विषय रहेगा चुनाव,जयंती 2023 पर विशेष चर्चा और कार्यवाही , एव श्री नामदेव समाज उत्थान विषय पर चर्चा कर अति आवश्यक कार्यवाही किया जाना है।
जिले के समस्त नामदेव बंधु की उपस्थिती अनिवार्य है सभी एक दूसरे को सूचित कर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मीटिंग को सफल बनाएं। मीटिंग में महिलाएं भी की उपस्थिति सादर आमंत्रित है।
कैलाश नामदेव (सचिव)