कबीरधाम विशेष
पंडरिया विधानसभा के सबसे युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए
पंडरिया विधानसभा के सबसे युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए
कुंडायुवा कांग्रेस नेता एवं इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर ग्राम खमरिया में श्रीमद् भागवत कथा में खमरिया में स्वर्गीय दाऊ बिपत राम चन्द्राकर दाऊ स्वर्गीअनुज राम चंद्राकर स्वर्गीयगैंदलालचंद्राकर स्वर्गीय राजेश चंद्राकर के आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवार के लिए हमेशा स्नेह बने रहेके नाती रोशन ( पिंटू ) चन्द्राकर के यहाँ श्रीमद् भागवत एवं राम चरित्र मानस में कीया गया है मैं इसमें जिसमें सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला एवं महाराज जी से आशीर्वाद लिए एवं विधानसभा के ख़ुशहाली एवं उन्नत कृषि के लिए किसान भाइयों के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए इस अवसर पर ग्रामवासी एवं परिवार जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे