कबीरधाम विशेष

पीव्हीटीजी बैगा बाहुल्य क्षेत्र में शिविर का आयोजन

पीव्हीटीजी बैगा बाहुल्य क्षेत्र में शिविर का आयोजन

कवर्धा, 02 मार्च 2023। माननीय नालसा एवं सालसा के निर्देशानुसार आज विशेष कमजोर जनजाति समूह (पीव्हीटीजी) के कल्याण एवं विकास में तेजी लाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम द्वारा पीव्हीटीजी बैगा बाहुल्य क्षेत्र ग्राम डालामउहा में शिविर का आयोजन किया गया।
जिला न्यायाधाश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव द्वारा ऑनलाईन मोड में उपस्थित बैगा महिलाओं एवं अन्य लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के अधिकारों, घरेलु हिंसा, पीड़ित क्षतिपूर्ति, महिला और एच.आई.व्ही, एड्स, महिला और मानवाधिकार, महिला और लड़कियों में निवेश, समान अधिकार-समान अवसर, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, गरीबी और भुखमरी का अन्त, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्यवाही, महिलाओं के लिए कानूनी अधिकार, बाल विवाह, बालश्रम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं अन्य विधिक सेवा संबंधी विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में पैरालिगल वालिन्टियर श्री चन्द्रकांत यादव उपस्थित रहे तथा पी.एल.व्ही. श्री योगेन्द्र गहरवार का विशेष योगदान रहा।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button