*कलेक्टर ने की राजस्व विभाग की काम-काज की समीक्षा*
*(शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की ली जानकारी)*
बेमेतरा:- कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप लोगों को शासन की हर योजना का लाभ मिले ये सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि पात्र व्यक्तियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र दिया जाए।
कलेक्टर एल्मा ने कहा कि राजस्व विभाग को महत्वपूर्ण और संवेदनशील बताते हुए अधिकारियों को पूरी गंभीरता और प्राथमिकता से निर्धारित कार्य को समय-सीमा के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अभिलेखों में सुधार, डायवर्सन के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने भू-राजस्व संहिता में संशोधन अनुसार निर्धारित समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अपने क्षेत्र के वर्षा मापी यंत्रों का परीक्षण करें, उनमें कमियों पाएं जो तुरंत दूर कराएं। उन्होंने अधिकारियों से अपने अनुभव, परिस्थिति अनुसार जल्द काम निपटाने की बात कही। जनहानि के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, छन्नू लाल मारकण्डे, जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने अधिकारियों को शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत राजस्व विभाग समय-सीमा के भीतर आवेदनों को, जाति आय और मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वाद-विवाद के प्रकरणों को अतिशीघ्र निस्तारित करें। कलेक्टर ने तहसीलदार राजस्व और न्यायालय कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों को समय-सीमा में निपटारा करने की बात कही। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य, उचित मूल्य की दुकानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करते रहें। उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चाही गई निर्वाचन संबंधित जानकारी निर्धारित साफ्टवेयर में अपलोड करने और जानकारी निर्धारित समय पर निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्म 7, 6 एवं 8 लंबित आवेदनों संबंधी जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप का प्रचार-प्रसार, नवविवाहिता वधुओं और वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान करने कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने और पाई गई कमियों को दूर करने कहा।