विविध

*■शीतला जुड़वास उत्सव में दिखा नगरवासियों का जबरदस्त उत्साह, कलश शोभायात्रा कर मना नगर में पारम्परिक पर्व■*

*देवकर:-* नगर देवकर के शीतला माता मंदिर में आयोजित जुड़वास उत्सव इस बार नगरवासियों द्वारा बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें हरसाल की तरह इस बार भी विभिन्न कार्यक्रमों कर माध्यम से जुड़वास उत्सव को भक्तजनों एवं आयोजकों द्वारा खास बनाया गया। जिसमें हजारों की तादाद में नगर के श्रद्धालुगण एवं भक्तजन इस दौरान शामिल रहे। इस अवसर पर पर्व की शुरुआत कल सुबह मन्दिर प्रांगण से महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा पारम्परिक परिधान के साथ सुसज्जित कलश ज्वारा लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बाजे-गाजे के साथ नगर के युवाओं द्वारा अपने गालों एवं जीभ पर बाणा लगाकर (एक प्रकार का मुँह पर नुकीला बाण से छेद कर चलना) भक्तिमय भाव से नगर भ्रमण किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न वर्गों से सभी लोगों की उपस्थिति बनी रही। वही कलश शोभायात्रा कर बाद शीतला मन्दिर मे स्थानीय पं. होरीलाल पाण्डेय द्वारा विधि विधान से जुड़वास को लेकर हवन अनुष्ठान के साथ पूजा-अर्चना किया गया। वही दोपहर में भक्तजनों द्वारा सेवा गीत भजन गाया गया।इसके बाद शाम के वक्त जस झांकी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसे नगरवासियों द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। इस उत्सव के आयोजन में नगर के विभिन्न इलाकों में शरबत और अन्य मिष्ठान का वितरण किया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button