कबीरधाम विशेष

कवर्धा की बेटी ने बढ़ाया मान राष्ट्रीय टारगेट बाल चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

 कवर्धा छत्तीसगढ़

 

कवर्धा की बेटी ने बढ़ाया मान राष्ट्रीय टारगेट बाल चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मैडल
कबीरधाम जिला के दामापुर क्षेत्र की रहने वाली है परमेश्वरी यादव 

 

कवर्धा – सातवीं राष्ट्रीय टारगेटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगित में कबीरधाम जिला के दामापुर बाज़ार क्षेत्र से आने वाली परमेश्वरी यादव ने गोल्ड मैडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया है बता दें की प्रदेश सीनियर बालिका टारगेटबॉल टीम के लिए कवर्धा जिला की बेटी का चयन हुआ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश सीनियर बालिका टारगेटबॉल टीम जो कि सातवीं राष्ट्रीय सीनियर टारगेट बॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2023-24 GIA यूनिवर्सिटी मथुरा में भाग लिया है यह प्रतियोगिता 24 से 26 मई तक आयोजित है। कबीरधाम जिने में टारगेटबॉल खेल का संचालन कोच श्री रमेश चन्द्राकर की देखरेख में स्कुल विभाग विगत पाँच सालो से कर रहा है। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दामापुर बाज़ार संस्थान में यह खेल प्रचलन में है। परमेश्वरी यादव पिछले कई सालों से टारगेटबॉल खेलते आ रही हैं जिनमें राज्य स्तर जिला स्तरीय खेलो में चयन हुआ हैं। इसी तरह इस साल भी नेशनल टिम के लिए चयनित हुवा है, कवर्धा जिला के लिये गर्व का विषय की जिले की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर के खेल में अपनें जिले का नाम रोशन की है नेशनल गेम में गोल्ड मैडल मिलने पर पूरे जिले वासियों ने अपनी शुभकामनायें दी है वहीं दामापुर क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है दामापुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अपनी खुशी जाहिर की है दामापुर क्षेत्र के जनपद सदस्य अश्वनी यदु ने खुशी जाहिर करते हुवे कहा की हमारे क्षेत्र की बेटी ने सर ऊंचा किया है पूरे जिले के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन हु़वा है खेल के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है आज दामापुर क्षेत्र की बेटी परमेश्वरी यादव ने गोल्ड मैडल लाकर जिला का मान बढ़ाया है हम चाहते हैं की हमारे बच्चे ऐसे ही आगे बढ़ते रहे

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button