विविध

*किसान नेता ने बेरला में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच मनाया जन्मदिन, पिरदा में जुटे हजारों समर्थक*

*{बेरला में समाज प्रमुखों ने किया स्वागत, महिला संगठन समेत अन्य संस्थाओं ने मनाया जन्मदिन}*

 

बेरला:- विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लाक में हजारों समर्थकों ने किसान नेता योगेश तिवारी का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया। ग्राम पिरदा में आयोजित समारोह में विधानसभा क्षेत्र से हजारों समर्थक पहुंचे थे। सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। किसान नेता ने बेरला शहर समेत ग्रामीण अंचल में अपने समर्थकों के बीच जन्मदिन मनाया। इस दौरान समर्थकों ने किसान नेता का भव्य स्वागत कर, मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी। क्षेत्र की महिला संगठन, सामाजिक संगठन समेत अन्य संस्थाओ ने किसान नेता का जन्मदिन को मनाया।

 

किसान नेता ने 40 से अधिक स्थानों पर समर्थकों की ओर से लाए गए केक को काटकर जन्मदिन मनाया। आयोजन में विधानसभा क्षेत्र से हजारों समर्थक व ग्रामीण शामिल हुए। बेरला में जगह-जगह समाज प्रमुख की ओर से किसान नेता का स्वागत किया गया। इस अवसर पर किसान नेता ने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेमेतरा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जो स्वागत और सम्मान किया है। उससे में अभिभूत हूं। आप सभी मेरे परिवार के सदस्य की तरह है । यह सम्बन्ध हमेशा बना रहेगा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button