न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत वनोपज संग्रहित कर ग्रामवासियों को किया गया लाभांवित
न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत वनोपज संग्रहित कर ग्रामवासियों को किया गया लाभांवित
डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि वनवासियों को 65 लघु वनोपजो के न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी देकर ग्रामवासियों से शहद, कोदो, कुटकी, रागी, चरोटा, चिरायता, सालबीज, कालमेघ, वनजीरा, वनतुलसी व महुआ फूल संग्रहण कराया गया। इन वनोपजो के संग्रहण पश्चात ग्रामीणों को पारिश्रमिक के रूप मे भुगतान की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 संग्रहित मात्रा (क्विं.मे) 9487.84 राशि 2,53,95,309 रूपए, 2021-22 में संग्रहित मात्रा (क्विं.में) 23703.86 राशि 7,21,48,202.00 रूपए और वर्ष 2022-23 में संग्रहित मात्रा (क्विं.में) 14328.43 राशि 4,73,07,772.00 रूपए भुगतान की गई।
तेन्दूपत्ता की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए डीएफओ ने ग्रामीणों और वनवासी से की अपील
तेन्दूपत्ता संग्रहण सीजन माह-मई से प्रारंभ होता है। इस वर्ष मौसम में उतार चढाव होने के कारण तेन्दूपत्ता की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए वन मण्डलाधिकारी कवर्धा द्वारा समस्त ग्रामवासियो, वनवासियो से अपील की गई की माता दाग युक्त, कवला पत्ता तथा कटा-फटा तेन्दूपत्ता न तोड़े, चिकना तथा 02 बीडी बनने युक्त एवं गुणवत्ता वाला ही तेन्दूपत्ता तोड़े जिससे भविष्य में लाभांश ग्रामीणों को अधिक प्राप्त हो सके।तेन्दूपत्ता संग्रहण सीजन माह-मई से प्रारंभ होता है। इस वर्ष मौसम में उतार चढाव होने के कारण तेन्दूपत्ता की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए वन मण्डलाधिकारी कवर्धा द्वारा समस्त ग्रामवासियो, वनवासियो से अपील की गई की माता दाग युक्त, कवला पत्ता तथा कटा-फटा तेन्दूपत्ता न तोड़े, चिकना तथा 02 बीडी बनने युक्त एवं गुणवत्ता वाला ही तेन्दूपत्ता तोड़े जिससे भविष्य में लाभांश ग्रामीणों को अधिक प्राप्त हो सके