देश दुनिया

जब हम इहां आयुब तो हमार खोपड़ी जरा संभाल कर खोलिहौ’… अतीक ने 15 साल पहले पोस्टमॉर्टम हाउस में कही थी ये बात

प्रयागराज. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के 44 साल के आतंक का अंत हो चुका है. माफिया अतीक अहमद और अशरफ को 15 अप्रैल को धूमनगंज थाना पुलिस कस्टडी में मेडिकल कराने काल्विन अस्पताल पहुंची थी, जहां इमरजेंसी के बाहर तीन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर दोनों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर रविवार 16 अप्रैल को कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया 

हालांकि जिस पोस्टमार्टम हाउस में अतीक अहमद और अशरफ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, उस पोस्टमार्टम हाउस में माफिया अतीक अहमद करीब 15 साल पहले आए थे. अतीक अहमद यहां अपने किसी करीबी की मौत के बाद आए थे. उस दौरान पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी रहे मुन्ना पाल को अतीक अहमद ने बातचीत के लिए बुलाया था. अतीक अहमद ने मुन्ना पाल से बातचीत की थी और उन्हें कुछ रुपए भी दिए थे. इस दौरान अतीक अहमद ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था कि मेरी मौत के बाद अगर मेरे शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया जाए तो मेरी खोपड़ी में धीरे से संभाल कर हथौड़ी और छेनी चलाना. हालांकि अब मुन्ना पाल इस दुनिया में नहीं हैं और उनकी भी मौत हो गई है. लेकिन तकरीबन 15 साल पहले अतीक अहमद द्वारा कही गई यह बात लोगों की जबान पर है 

लोगों का कहना है कि शायद माफिया अतीक अहमद को अपने आखिरी अंजाम का अंदाजा पहले ही हो गया था. तभी उन्होंने इस तरह की बात कही थी. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव का पोस्टमार्टम 4 डॉक्टरों के पैनल ने किया है. इसके साथ ही मोर्चरी के दो कर्मचारी अनिल और बच्चा भी शामिल रहे. हालांकि इस मामले में जानकारी देने के लिए ना ही डॉक्टर और ना ही कर्मचारी सामने आ रहे हैं. लेकिन पोस्टमार्टम हाउस के दूसरे कर्मचारी बताते हैं कि अतीक अहमद की कही बात को लेकर लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही है. फिलहाल 15 साल पहले अतीक अहमद द्वारा कही गई इस बात को लेकर आज तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं 

 

 

 

 

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button