छत्तीसगढ़

कवर्धा बेमेतरा गरियाबंद अंबिकापुर जगदलपुर अभनपुर रतनपुर कोटा लोरमी मुंगेली राजनांदगांव बालोद दुर्ग भिलाई में बंद का खासा असर दिखा।

बीजेपी एवं चैंबर ऑफ कामर्स ने बंद का किया समर्थन
-बंद के दौरान बसों के शीशे टूटे, वाद विवाद की स्थिति आई
रायपुर । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के बिरनपुर में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है बंद के दौरान आज छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ एवं चैंबर ऑफ कामर्स छग का समर्थन मिला। जिसके चलते राजधानी सहित प्रदेश के अनेक जिला मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों एवं विकासखंड मुख्यालयों में स्थित व्यापार, व्यवसाय बंद रहा।
ज्ञातव्य है कि रायपुर बिलासपुर कवर्धा बेमेतरा गरियाबंद अंबिकापुर जगदलपुर अभनपुर रतनपुर कोटा लोरमी मुंगेली राजनांदगांव बालोद दुर्ग भिलाई में बंद का खासा असर दिखा। वहीं सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता राजधानी में रैली निकालकर बाइक में बंद कराने शहर में घूमते नजर आए। अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में स्टैंड में खड़ी बसों के शीशे तोडऩे की जानकारी भी प्रकाश में आई है। वहीं निजी स्कूल बंद कराने के दौरान वीएचपी कार्यकर्ताओं की स्कूल प्रबंधनों से वाद विवाद होने की स्थिति उत्पन्न हुई। बंद के दौरान नारों के उद्घोष के बीच कार्यकर्ता बिरनपुर में हुई हत्या के विरोध में बेहद आक्रोशित नजर आए।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button