कवर्धा संदेश के ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री श्री श्री मनोज शुक्ला से जानिए अपना भविष्यफल और दिनभर के लग्न
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
धन खर्च होगा तथा उसे लेकर तनाव भी हो सकता हैं। व्यापारी हैं तो ग्राहकों के साथ कहासुनी हो सकती हैं जो बाजार में आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहे।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
5
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
महरून
वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
करियर में अभूतपूर्व सफलता मिलने के संकेत हैं तथा किसी के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जाएगा। जीवनसाथी के द्वारा कोई उपहार दिया जा सकता हैं जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
3
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी
मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
आपका लव पार्टनर जरुरत के अनुसार आपको इतना समय नही दे पाएगा जिस कारण मन में निराशा का भाव रह सकता हैं। हालाँकि आप उन्हें समझने का प्रयास करेंगे तो स्थिति बेहतर रहेगी।
मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
9
मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
संतरी
कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
पारिवारिक जीवन में तनाव का अनुभव कर सकते हैं। ऐसा महसूस होगा कि आपके परिवारवाले आपके साथ होते हुए भी आपके साथ नही हैं। अकेलेपन की भावना हावी हो सकती है।
कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
7
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
हरा
सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने की संभावना हैं तथा कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं। घर के काम को लेकर उत्साह रहेगा लेकिन वह संतोषप्रद नही होगा।
सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
8
सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत
कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
काम और आराम के बीच में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता हैं। किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है। मन में किसी चीज़ को लेकर घबराहट रहेगी लेकिन किसी अपने के साथ साँझा करने से वह दूर हो जाएगी।
कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
1
कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
स्लेटी
तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
विवाहित जीवन सुखमय होगा तथा पुराने मतभेद दूर होंगे। एक-दूसरे को और अच्छे से जानने का अवसर प्राप्त होगा तथा आप उनके साथ कुछ अनकहे पल साँझा करेंगे।
तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
6
तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
केसरी
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता हैं तभी सफलता हाथ लगेगी। राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सामाजित कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा जो करियर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
4
वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
नीला
धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया हुआ हैं तो उसकी बात आगे बढ़ सकती हैं। कहीं से कुछ ऐसा प्राप्त होगा जो मन को आनंदित करेगा। प्रेम जीवन में मधुरता आएगी।
धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
8
धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
पीला
मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
घुटनों या जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं। गठिया के रोग से पीड़ित व्यक्ति भी परेशानी का सामना करेंगे। मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे तथा किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी।
मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
1
मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी
कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उत्तम रहेगा तथा मनचाहा परिणाम मिलने की भी संभावना हैं। स्कूल में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा तथा सभी आपकी प्रशंसा करेंगे।
कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
4
कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
भूरा
मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
ससुराल पक्ष से आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती हैं लेकिन यह तभी ले जब आपको इसकी बहुत आवश्यकता हो। धन प्राप्ति के नए स्त्रोतों की तलाश की जा सकती हैं।
मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
2
मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे