कबीरधाम विशेष

निरीक्षण दल ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

निरीक्षण दल ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

कवर्धा, 21 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा के षष्ठम अ़तिम प्रश्नपत्र संस्कृत विषय की परीक्षा संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निरीक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के.गुप्ता एवं सहा.जि.क्री.अधि. श्री एच.डी.कुरैशी द्वारा परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी तथा द्वितीय निरीक्षण दल के सदस्यों सहायक संचालक यू.आर. चन्द्राकर व  एम.आई.एस, प्रशासक सतीश यदु द्वारा जिले मे कवर्धा विकास खण्ड के परीक्षा शासकीय हाई स्कूल अमलीडीह एवं बोडला विकास खण्ड के परीक्षा केंन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवांगांव के परीक्षा केन्द्रों मे परीक्षा संचालन का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक सुविधा व्यवस्था का जाएजा लिया। परीक्षा केन्द्रों मे बैठक व्यवस्था के साथ ही पेयजल, प्रकाश, प्रसाधन एवं फर्नीचर की सुविधा-व्यवस्था का अवलोकन किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित आवश्यक प्रपत्रों व पंजियों का केन्द्रों मे समुचित संधारण किया जा रहा है। इन परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शान्तिपूर्वक संचालित मिला।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button