सौर ऊर्जा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सौर ऊर्जा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कवर्धा, 17 मार्च 2023। ग्राम महराजपुर स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक में प्रशिक्षण एवं नियोजन अनुभाग द्वारा संस्था में अध्ययनरत विद्युत् विभाग के छात्रों के लिए सौर ऊर्जा और सोलर फोटोवोल्टाइक सिस्टम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्युत् विभाग के 50 से अधिक ने छात्र-छा़त्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष श्री के गणपती श्रीनिवास शर्मा, सहायक प्राध्यापक श्री श्रवण कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक श्री हेमंत वर्मा ने सौर ऊर्जा और फोटो वोल्टेइक सिस्टम पर विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान दिया साथ ही छात्रों के सौर ऊर्जा और उसके घरेलू उपयोग से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञो द्वारा सोलर पैनल और अन्य संबंधित उपकरणों की आंतरिक संरचना छात्रों को दिखा कर विस्तृत विवरण दिया गया। संरचना से अवगत होने पर छात्रों को सोलर पैनल और अन्य संबंधित उपकरणों की कार्यशैली बाबत् बारिकीयॉ समझाई गई साथ ही छात्रों को हॅन्डस् ऑन ट्रेनिंग के रूप में प्रात्यक्षिक भी कराया गया। संस्था के प्राचार्य श्री प्रीतम आर. चरखा ने विषय विशेषज्ञो का आभार व्यक्त कर छात्रों को सोलर पैनल इन्स्टालेशन एवं रखरखाव के क्षेत्र में भविष्य में उपलब्ध होने वाले रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी श्री सोमेश यादव का विशेष योगदान रहा।