राशिफल

कवर्धा संदेश के ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री श्री श्री मनोज शुक्ला से जानिए अपना भविष्यफल और दिनभर के लग्न

मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)

एकदम से बहुत सारे काम का दबाव आ सकता हैं। इससे उठापठक की स्थिति बनी रहेगी और काम में उलझ कर रह जाएंगे। अपनी प्राथमिकता को निर्धारित कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।

मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)

4

मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)

भूरा 

 

वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)

कोई चीज़ बार-बार सोचने पर मजबूर करेगी। इसको लेकर मानसिक तनाव रहने की प्रबल संभावना हैं। ऐसे में बुद्धिमता और धैर्य से काम नही लिया गया तो स्थिति संभलने की बजाए और बिगड़ जाएगी। 

वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)

2

वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)

ग्रे

मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)

बैंक से लोन मिलने में जो समस्या सामने आ रही थी वह आज के दिन सुलझ सकती हैं। रुका हुआ धन भी वापस आ सकता हैं। आज का दिन आपके आर्थिक जीवन के लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं।

मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)

5

मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)

महरून 

कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)

अहंकार को काबू में रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा कुछ अप्रत्याशित घटित हो सकता हैं। आपका अपने भाई-बहनों के साथ संबंध भी बिगड़ सकता हैं तथा मन में कटुता का भाव आ सकता हैं।

कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)

3

कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today) 

 

3

कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)

आसमानी

सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)

जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। रिश्तों में गहरापन आएगा। आज के दिन उनके साथ बैठकर भविष्य की रणनीति भी बनायी जा सकती हैं जो दोनों के लिए कारगार सिद्ध होगी।

सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)

9

सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)

संतरी

कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)

यदि आप सिंगल हैं तो आज के दिन किसी सोशल मीडिया के दोस्त के द्वारा दिल की बात कही जा सकती हैं। आप भी इसको लेकर सकारात्मक रुख रखेंगे व रिश्तो में मजबूती आएगी।

कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)

7

कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)

हरा

तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)

परिवार के सामने एक अलग पहचान बनेगी जो आपके लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी। हालांकि कुछ बातों को लेकर नकारात्मक रवैया रह सकता है लेकिन बुद्धिमता का परिचय दिया जाएगा।

तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)

8

तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)

श्वेत 

वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)

काम में सीनियर्स से बहुत जमेगी जिससे आपको अपने ऑफिस के काम में भी बहुत सहायता मिलेगी। आगे के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा जो भविष्य के लिए सहायक होगा।

वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)

1

वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)

स्लेटी

धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)

आज का दिन जीवन में सुख देने वाला होगा तथा ज्यादातर समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत होगा। घर में आपको लेकर एक सकारात्मक छवि का निर्माण होगा जो आपके लिए सहायक सिद्ध होगी।

धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)

6

धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)

केसरी

मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal 

 

व्यापार के मामलों को लेकर सतर्कता बरते क्योंकि किसी अपने के द्वारा ही उसमे परेशानी कड़ी करने के भरपूर प्रयास किया जाएगा। ऐसे में किसी भी नुकसान से बचने के लिए पहले से ही सावधान रहेंगे तो बेहतर रहेगा।

मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)

4

मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)

नीला

कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)

दिन में बेचैनी का भाव रह सकता हैं तथा स्वभाव में भी चिढ़चिढ़ापन हावी रहेगा लेकिन दोपहर होते-होते इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। किसी से आकस्मिक खुशी मिलेगी जिससे मन शांत होगा।

कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)

8

कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)

पीला

मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)

आज के दिन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता हैं। हालाँकि दृढ-इच्छा शक्ति से आप इसे मात दे सकते हैं। परिवार के किसी और सदस्य की तबियत भी खराब रह सकती हैं।

मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)

1

मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)

गुलाबी

 

 

 

 

 

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button