विविध

*अवैध जुआ के मायाजाल खेल पर थाना नवागढ़ पुलिस को मिली सफलता, पकड़ाया 05 जुवाड़ियाँ*

बेमेतरा:- अंचल में चल रहे अवैध रूप से मायाजाल का खेल जिनको थाना नवागढ़ पुलिस के कार्यवाही पर 13 जुवाडियो को धर दबोचा। बता दें कि बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 04 फरवरी 2023 को थाना नवागढ़ में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 3,570/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं। जुआडियान- 1.देवचरण जांगड़े उम्र 45 साल साकिन रिसामली थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा। 2. भुवन जांगड़े उम्र 40 साल साकिन रिसामली थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा। 3. हुसन प्रकाश गायकवाड उम्र 40 साल साकिन रिसामली थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा। 4. राकेश सिन्हा उम्र 25 साल साकिन गोपाल भैना थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा। 5. मुकेश निषाद उम्र 32 साल साकिन गोपालभैना खाना नवागढ़ जिला बेमेतरा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button