कबीरधाम विशेष

रूचि की अभिव्यक्ति के तहत् एकलव्य आर्दश विद्यालय छेरीबेड़ा में विषय विशेषज्ञों के आवेदन आमंत्रित 27 जनवरी तक किये जा सकेंगे आवेदन

रूचि की अभिव्यक्ति के तहत् एकलव्य आर्दश विद्यालय छेरीबेड़ा में विषय विशेषज्ञों के आवेदन आमंत्रित
27 जनवरी तक किये जा सकेंगे आवेदन

group of young people runs at the beach on beautiful summer sunset
नारायणपुर, 11 जनवरी 2023 – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार नारायणपुर जिले में एकलव्य आर्दश विद्यालय छेरीबेड़ा के छात्र छात्राओ को स्पोकन इंगलिश पढ़ाने हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के तहत् कुशल तथा अनुभवी विषय विशेषज्ञों से 27 जनवरी 2023 तक कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क.74 जिला नारायणपुर मे स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईडी  रममजदममज74/हउंपसण्बवउ पर स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक अपनी रूचि की अभिव्यक्ति तहत आवेदन कर सकते है। इसके अनुसार आवेदक अपना आवेदन बन्द लिफाफे में प्रस्तुत करेंगें। अध्ययन-अध्यापन का माध्यम अग्रेंजी होगा। आवेदक विषय विशेषज्ञ का संबधित विषय में (एमए इंगलिश ) एवं दो वर्षाे का अनुभव तथा प्रतिष्ठित संस्थाओ में सेवा का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा स्वयं का गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक सामग्री एवं टेस्ट सीरिज दिया जाना होगा। रूचि की अभिव्यक्ति जिला शिक्षा अधिकारी जिला कार्यालय नारायणपुर में स्वयं या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदक द्वारा किसी कारणवश पद त्यागने के एक माह पूर्व नोटिस देना होगा। आवेदक की शैक्षिक व्यवस्था (बच्चो से गलत व्यवहार ) शिकायत या किसी अनियमितता की दशा में एक माह पूर्व नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही की जावेगी और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को प्राथमिकता दिया जावेगा। किसी भी विवाद की स्थिति में कलेक्टर नारायणपुर का निर्णय अतिंम होगा।
Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button