कबीरधाम विशेष

वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और विक्रय में तेजी लाने दिए कड़े निर्देश

कलेक्टर ने पाण्डातराई, बोड़तरा और रैतापारा गौठान का किया निरीक्षण

पंचायत सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने कारण बताओं नोटिस जारी

वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और विक्रय में तेजी लाने दिए कड़े निर्देश

कवर्धा, 28 दिसंबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के तहत योजना के उचित क्रियान्वयन के लिए पंडरिया विकासखंड के विभिन्न गौठानों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री महोबे ने आज पाण्डातराई, बोड़तरा और रैतापारा गौठान का निरीक्षण कर वहां चल रहे गतिविधियों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने निरीक्षण के दौरान पाण्डातराई गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन बढ़ाने एवं उठाव के संबंध में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  को निर्देश दिए। उन्होंने बोडतराखुर्द के गौठान में वर्मी टैंक में नंबरिंग करने एवं सामुदायिक मुर्गी शेड को तत्काल चालू कराने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने पंचायत सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति प्रबंधक को कहा कि वर्मी खाद की पर्ची कुम्ही सोसायटी से ही जारी करें। कलेक्टर ने गौठान में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट के शत प्रतिशत विक्रय के लिए उप संचालक कृषि को वर्मी कम्पोस्ट उठाव के संबंध में प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को लक्ष्य विभाजित कर उठाव कराने कहा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री महोबे ने रैतापारा गौठान में वर्मी टैंक का नंबरिंग करने एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को वर्मी खाद उठाव कराने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सचिव को निर्माणाधीन बकरी शेड को 15 दिन के भीतर पूर्ण कराने, उद्यान विभाग को वृक्षारोपण एवं पौध रोपण कराने एवं पशुपालन विभाग को बकरी पालन के लिए हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान दिलाने के प्रकरण तैयार करने निर्देशित किया। रैतापारा गौठान में निर्मित

 

कोटना तक पशुओं के आवागमन के लिए चबूतरा के किनारे मुरूम डालने, गौठान में स्वीकृत डबरी को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री शर्मा, सहित सहायक संचालक कृषि, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पंडरिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, पंडरिया, पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button