बिजली विभाग को चूना लगाने वाले हो जाएं सावधान! पकड़े जाने पर देना होगा इतना जुर्माना
बेतिया. बिहार के बेतिया प्रमंडल की बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी या इलेक्ट्रिक मीटर के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए खास मुहिम चलाई जा रही है. अब किसी भी समय विभाग के कर्मचारी अचानक आपके घर पहुंच कर बिजली कनेक्शन की जांच कर सकते हैं. अवैध तरीके से बिजली की खपत कर रहे लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि कभी भी उनके काले कारनामों का भंडाफोड़ हो सकता है. ऐसा होने पर बिजली विभाग के द्वारा उनपर आर्थिक दंड लग सकता है.
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मनीष कुमार ने बताया कि प्रमंडल में बिजली चोरी करने वाले या फिर इलेक्ट्रिक मीटर से छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए विभाग ने टीम का गठन किया गया है. यह टीम उन लोगों पर विशेष रूप से निगरानी रख रही है जिनके बिजली बिल में लंबे समय से किसी तरह की कमी या बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. इसके अलावा, वैसे उपभोक्ता जिनका कनेक्शन बहुत पहले काट दिया गया है, लेकिन उन्होंने दोबारा उसे बहाल कराने की कोशिश नहीं की है. साथ ही वैसे लोग जिन्होंने लंबे समय से अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है और अवैध तरीके से बिजली उपयोग कर रहे इन सभी के साथ वैसे लोग भी विभाग के निशाने पर हैं, जिन्होंने बिना किसी कारण से पुराने कनेक्शन को कटवाकर कर नया कनेक्शन लेने की कोशिश की है
अब तक इतने लोगों पर कसा जा चुका है शिकंजा
मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने इसी वर्ष जुलाई में बेतिया प्रमंडल में कार्यभार संभाला है. तब से लेकर अभी तक के आंकड़ों के अनुसार फर्जी उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने और विभाग की तरफ से राजस्व में अधिक योगदान देने में
अच्छी सफलता प्राप्त की है. बता दें कि, पिछले वित्तीय वर्ष में भुगतान करने वाले लगभग एक लाख उपभोक्ता थे, जो इस वर्ष बढ़कर डेढ़ लाख हो चुके हैं. पूर्व में 27 प्रतिशत लोग पेयी (बिजली बिल भरने वाले) थे, जो अब बढ़कर 30 फीसदी हो चुके हैंफर्जी उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने की अगर बात करें तो पहले 292 प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जो जुलाई से लेकर अभी तक इन पांच महीनों में बढ़कर 1,258 हो चुकी है.