अजब गजब
हंसने के लिए पढ़िए मजेदार जोक्स

Teachers Day Special Jokes in Hindi: आजकल इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल गए हैं. चिकित्सकों की मानें तो हंसने से हम स्वस्थ रहते हैं. ऐसे में हम आपकी सेहद का ख्याल रखते हुए आपको हंसाने के लिए टीचर स्टूडेंट के कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप खुद तो हंसेंगे ही, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी हंसा देंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला…