छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कलाकार संघ “सारंगढ़” के नया जिला पदाधिकारियों का हुआ गठन प्रदेश उपाध्यक्ष किया संबोधन।

छत्तीसगढ़ कलाकार संघ “सारंगढ़” के नया जिला पदाधिकारियों का हुआ गठन प्रदेश उपाध्यक्ष किया संबोधन।

सारंगढ़ जिला के नवनियुक्त पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ कलाकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बलवीर विश्वकर्मा ने आनलाइन के माध्यम से संबोधित किया, और सभी पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम दिवाकर , प्रदेश संयोजक श्री पुकराम साहू प्रदेश महासचिव श्री रघु राठिया प्रदेश संगठन मंत्री श्री ए. आर. निषाद और बिलासपुर सम्भाग के अध्यक्ष श्री बजरंग बरेठ ने हार्दिक दिल से बधाई व शुभकामनाएं दिया। और छत्तीसगढ़ कलाकार संघ के सभी नियमों को प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया ।किस तरह से संगठन को मजबूती प्रदान करना है ।ताकि भविष्य में कलाकार भाई बहनों को सही रेट मिल सके और अपने हक के लिए कैसे करें बताया । प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को सम्मान करते हुए संगठन की गरिमा और मर्यादा स्वाभिमान को स्थापित करने पर जोर दिया और सारगंढ के सभी पदाधिकारि अपने अपने मन की बात को रखे । सारंगढ़ में हो रहे कलाकार भाईयों पर अत्याचार वो बताया सरगांव के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अरविंद्र सारथी ने बताया। सारंगढ़ के जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष निषाद, जिला सचिव श्री विनोद साहू, जिला कोषाध्यक्ष श्री झुलेश भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री श्री सम्पत चौहान, और जिला मिडिया प्रभारी श्री मनोज चौहान ।ने संगठन की हर एक काम को पुरे निष्ठा पुर्ण के साथ करेंगे संकल्प लिया।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button