रेसिपी

इस चाय से दूर हो जाएंगी कई बीमारियां, पीने मात्र से होते हैं

Health Tips: यूं तो कश्मीर और हिमालय अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, लेकिन यहां ऐसी कई और वजह मिल जाएंगी जो इस जगह से प्यार करने को मजबूर कर देंगी. ऐसी ही एक वजह कश्मीरी काहवा हो सकती है. ये हिमालयी क्षेत्र की मशहूर चाय है जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है.

Kashmiri Kahwa Health Benefits: आपने ऐसी कई चीजों के बारे में सुना होगा जिनसे बीमारियां दूर होती हैं, लेकिन क्या आपने चाय से बीमारियां को दूर होते हुए सुना है? कश्मीरी काहवा (Kashmiri Kahwa) एक तरह की चाय है जो कई सारे मसालों को मिलाकर बनाई जाती है. कश्मीरी कावा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, इसे हिमालयी क्षेत्र में रहने वाले लोग खूब पीते हैं, हिमालयी लोग कश्मीरी काहवा को बीमारियों से बचाने वाला रक्षक मानते हैं. हम भी कश्मीरी कावा को पीकर कई सारी बीमारियों से बच सकते हैं. 

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button