ग्राम बुंन्देला में भगवान गणेश जी की हवन पुजा पाठ कार्यक्रम में लोक कलाकार व लोक गायक लक्की राजपूत सम्मिलित हुए
हैडलाइन- ग्राम बुंन्देला में भगवान गणेश जी की हवन पुजा पाठ कार्यक्रम में लोक कलाकार व लोक गायक लक्की राजपूत सम्मिलित हुए…. छत्तीसगढ़ – जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला में भगवान गणेश जी की हवन पुजा पाठ विधि विधान से पं धमेन्द दुबे महाराज जी के द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित लोक कलाकार व लोक गायक लक्की राजपूत आदरणीय कमलेश यादव जी तबला नाल में मास्टर मुन्ना यादव युवा गणेश समिति सभी सदस्य गण लोक गायक लक्की राजपूत जी ने बताया कि भगवान गणेश जी को यादव मोहल्ला के गली में कमलेश यादव जी के घर सामने में सुंदर झाँकी पंडाल बनाकर युवा साथी भगवान गणेश जी को विराजमान किए हैं और आज दिनॉक 09/09/2022 शुक्रवार को भगवान गणेश जी की हवन पुजा का कार्यक्रम रखा गया था आचार्य पं धमेन्द दुबे महाराज जी के द्वारा हवन पुजा पाठ आसन डोलाया गया विधि विधान से जिसमें सभी भक्तन उपस्थित थे